Skip to content

यूपी: 28 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को देर रात पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर अफसरों की तैनाती में बदलाव किया जा रहा है।

UP: साढ़े चार साल में काम दमदार – छा गईं योगी सरकार

इन PCS अधिकारियों के तबादले

  • PCS अरुण कुमार यादव नगर मैजिस्ट्रेट आगरा का तबादला
  • अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त गाज़ियाबाद बने
  • PCS ममता मालवीय SDM बरेली का तबादला
  • ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त मेरठ बनी
  • PCS प्रदीप CRO बहराइच का तबादला
  • PCS प्रदीप ADM नजूल इलाहाबाद बने
  • PCS संजय कुमार ADM FR हरदोई का तबादला
  • PCS संजय कुमार ADM FR लखीमपुर खीरी बने
  • PCS अवधेश कुमार मिश्रा ADM FR बिजनोर का तबादला
  • PCS अवधेश कुमार मिश्रा DDC बहराइच बने

बता दें कि एक दिन पहले, शासन के निर्देश पर डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद में तीन साल से अधिक अवधि से तैनात 28 इंस्पेक्टरों के तबादले मंडल क्षेत्र के सहारनपुर और शामली जनपद में किए हैं। इनमें 12 थाना प्रभारी भी शामिल हैं।

योगी सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर बोले अखिलेश यादव, कहा- ये जुमलेबाज़ सरकार है

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल में 57 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें जनपद में तैनात 28 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें यहां तीन साल पूरे हो चुके हैं।

इस सूची में जनपद के 12 थाना प्रभारी और साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव भटनागर भी शामिल हैं। जिन थाना प्रभारियों को जनपद से सहारनपुर व शामली भेजा गया है।

मेष और धनु राशि वालों को होगा धन लाभ, जानें कैसा रहेगा रविवार

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि तबादलों का दौर जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations