Skip to content

UP Election: चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश की तस्वीर पर सियासी घमासान, BJP ने किया ये तंज

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे.

झांसी में सीएम योगी ने गिनाए भाजपा सरकार के काम, बुंदेलखंड में कुंआरे युवाओं के लिए की ये घोषणा ?

मुलायम सिंह पहली बार रोड शो में शामिल हुए

इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसने हर किसी को निशब्द कर दिया है. बता दें कि, बेटे अखिलेश यादव को चुनाव जिताने के लिए मुलायम सिंह पहली बार इटावा में रोड शो में शामिल हुए थे.

शिवपाल, अखिलेश और मुलायम सिंह को चुनावी मंच पर देखा

जानकारों की माने, तो साल 2016 के बाद यह पहली बार है जब शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को एक साथ चुनावी मंच पर देखा गया. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये तीनों नेता अपने गृह जिले इटावा में हुए विजय यात्रा के जरिए लोगों के सामने आए हैं.

रोमांचक हुई करहल की जंग : नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के लिए मांगे वोट

वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुलायम, शिवपाल और अखिलेश, इन तीन बड़े चेहरे के मिलने के बाद यादव लैंड में राजनीतिक हालत बदल सकती है.

स्‍वतंत्र देव सिंह ने सपा पर कसा तंज

वहीं दूसरी तरफ तीनों के साथ आने पर BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने सपा पर तंज कसा है. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को विजय यात्रा के दौरान सीट नहीं मिलने पर तंजात्मक तरीके से ट्वीट करते हुए कहा. ‘चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए. वैसे भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा.’

अखिलेश ने किया पलटवार

वहीं विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ BJP के लोग झूठ बोलते हैं. इन्होंने वादा किया था कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज में चलेंगे. लेकिन इन्होंने हवाई जहाज बेच दिए और रेलवे भी बेच दिया. अखिलेश ने स्वतंत्र देव सिंग के तंज का जवाब देते हुए कहा, ‘बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ.अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव.’

Lucknow : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की प्रेसवार्ता, कहा- फिर सत्ता में आएगी BJP तो सभी तक पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations