Skip to content

तालिबान ने की ड्रोन हमले की आचोलना, अमेरिकी कार्रवाई को बताया गैर-कानूनी

नई दिल्ली। काबुल (Kabul) में अमेरिकी ड्रोन हमले (US drone strike) की तालिबान (Taliban) ने कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही इसे मनमाना करार दिया है.

यूपी में सात पीसीएस अफसरों के तबादले

काबुल में रविवार को संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों को निशाना बनाकर अमेरिकी ड्रोन हमला किया गया था.

तालिबान ने की अमेरिका की आचोलना

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने बिना किसी सूचना के हमले को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि, इस दौरान आम नागरिकों की मौत हुई है.

पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, कई लापता

अमेरिकी कार्रवाई को गैर-कानूनी बताया

रॉयटर्स के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता ने चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन से सोमवार का विदेशी धरती पर अमेरिकी कार्रवाई को गैर-कानूनी बताते हुए कहा कि, इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई है.

मनमाने हमले नहीं करने चाहिए- मुजाहिद

मुजाहिद ने बताया कि, अफगानिस्तान में अगर कोई संभावित खतरा था तो उसे हमें बताया जाना चाहिए था, मनमाने हमले नहीं करने चाहिए थे, जिसकी वजह से आम नागरिकों की मौत हुई है.

अफगानिस्तान संकट पर सरकार ने अपनाई ‘वेट एंड वॉच’ की नीति, विपक्ष ने आतंकवाद बढ़ने की जताई आशंका

पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि, आत्मघाती कार हमलावर काबुल एयरपोर्ट पर हमले की तैयारी कर रहे थे, जहां पर अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापसी को लेकर अंतिम चरण में है.

उन्होंने बताया कि, स्थानीय इस्लामिक संगठन आईएसआईएस-के की शह पर यह किया जा रहा था, जो पश्चिम और तालिबान दोनों का ही दुश्मन है.

हमले में मारे गए आम नागरिकों की हो रही जांच

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि, वह रविवार को हुए ड्रोन हमले में मारे गए आम नागरिकों की जांच कर रहा है.

सीएम योगी ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कोविड नियमों का पालन करने की अपील

उन्होंने कहा- हम जानते हैं कि गाड़ी को उड़ाने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे यह जाहिर होता है कि, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के कारण काफी हताहत हो सकते थे.

शनिवार को भी जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी ड्रोन हमले को लेकर भी इसी तरह की आलोचना की थी, जिसमें नांगरहर प्रांत में दो इस्लामिक स्टेट के आतंकी मारे गए थे. उसने बताया था कि इस हमले में दो महिलाएं और एक बच्चा की मौत हो गई.

पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’…मेजर ध्यानचंद को किया याद

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations