Skip to content

यूपी में सात पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सात पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी। इसके अलावा, चार आईपीएस अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल हुआ है।

FICCI ने नीरज सिंह को यंग लीडर फोरम यूपी का चेयरमैन नियुक्त किया

इन PCS अफसरों के तबादले

PCS आजाद भगत सिंह 2012 GM संपूर्णानगर चीनी मिल लखीमपुर से ADM FR आजमगढ़ बनाये गये
PCS ललित सिंह SDM कासगज से GM संपूर्णानगर चीनी मिल लखीमपुर बनाये गये
PCS राम सिंह गौतम सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण का तबादला
PCS राम सिंह गौतम संयुक्त प्रबंधन निदेशक UP सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ हुआ है
PCS उदय प्रताप सिंह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर बने
PCS शिव प्रताप शुक्ला ADM FR मिर्जापुर बने
PCS राधे श्याम सिंह अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गये

बता दें कि, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) के रिक्त पद पर आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद की तैनाती की गई है।

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक आजाद भगत सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।

उप जिलाधिकारी ललित कुमार को पदोन्नति

कासगंज में उप जिलाधिकारी ललित कुमार को पदोन्नति देते हुए प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ के पद पर तैनाती दी गई है।

राम सिंह गौतम को चीनी मिल संघ में ज्वाइंट एमडी बनाया गया

सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण राम सिंह गौतम को हटाकर चीनी मिल संघ में ज्वाइंट एमडी बनाया गया है।

UP: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा में शामिल, अम्बिका चौधरी की भी घर वापसी

PCS उदय प्रताप सिंह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर बने

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनात उदय प्रताप सिंह को हटाकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती दी गई है।

PCS शिव प्रताप शुक्ला ADM FR मिर्जापुर बने

ग्रेटर नोएडा में ओएसडी के पद पर तैनात शिव प्रताप शुक्ला को पदोन्नति देकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई है।

UP: लखपति किसान ले रहे सरकारी राशन का लाभ

PCS राधे श्याम सिंह अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गये

बदायूं में उप जिलाधिकारी राधेश्याम सिंह को पदोन्नति देकर गोरखपुर में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।

इन आईपीएस अफसरों को यहां दी गई तैनाती

वहीं, आईपीएस बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, लखनऊ बनाया गया है। वह अभी तक पुलिस अधीक्षक यूपी 112 में तैनात थे।

आईपीएस नागेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, लखनऊ के पद पर थे उन्हें अब पुलिस अधीक्षक, पी टी एस, उन्नाव के पद पर भेजा गया है।

UP: काशी में रोपवे के पायलट प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

आईपीएस डॉ. अजय पाल पुलिस अधीक्षक पी टी एस, उन्नाव के पद पर तैनात थे। उन्हें पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

आईपीएस कैलाश सिंह को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, आगरा के पद पर भेजा गया है। वह अभी तक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे।

Tokyo Paralympic:भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations