Skip to content

देश में 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए कोरोना केस, 260 संक्रमितों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में आज कमी देखने को मिली है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 हजार से कम 34,976 नए मामले सामने आए है.

24 घंटे देश में 260 ने तोड़ा दम

बता दें कि, यह सितंबर में चौथी बार है जब कोरोना के केस 40 हजार से कम सामने आए हैं. वहीं देश में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. पिछले 24 घंटे देश में 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

इन राशि वालों के लिए खास है शुक्रवार…मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल

37,681 लोगों ने कोरोना को दी मात

इससे पहले कल यानि गुरुवार को 338 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. इसके साथ ही 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2968 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार 954
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 23 लाख 42 हजार 299
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 90 हजार 646
कुल मौत- चार लाख 42 हजार 9
कुल टीकाकरण- 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार डोज दी गई

देश में रिकवरी रेट 97.48 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं.

बड़ी खबर…कई राज्‍यों के राज्‍यपाल बदले, गुरमीत सिंह उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल बने

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

अब तक 72 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 9 सितंबर तक देशभर में 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.58 लाख टीके लगाए गए.

Kerala: आभूषण विक्रेताओं पर सीसीटीवी से निगरानी के आदेश, AIJGF ने जताया ऐतराज

अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.87 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

अबतक कुल तीन करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

PM मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, डीएम सुहास बोले- पीएम से मुलाकात प्रेरणादायक

देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

केरल में कल कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं. जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 9 हजार 694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है.

11 सितंबर को गौतमबुद्ध नगर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, इन मामलों का किया जाएगा निस्तारण

राज्य में संक्रमण दर 16.69 फीसदी

पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 फीसदी दर्ज की गई. नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations