Skip to content

PM मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, डीएम सुहास बोले- पीएम से मुलाकात प्रेरणादायक

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक 2020 के विजेता खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी नई दिल्ली में मुलाकात की।

एक जंग चुनावी मैदान में.. तो दूसरी सोशल मीडिया पर लड़ेगी उत्तराखंड भाजपा, लिया ये संकल्प ?

डीएम सुहास ने पीएम मोदी से की मुलाकात

पीएम आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित गया। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी पीएम से भेंट की।

PM मोदी ने मेडल के बैंड पर हस्ताक्षर कर डीएम को शुभकामनाएं दी

बता दें कि, डीएम सुहास ने पैरालंपिक में जिस बैडमिंटन से इतिहास रचा उसे प्रधानमंत्री को तोहफे में दिया। वहीं PM मोदी ने मेडल के बैंड पर हस्ताक्षर कर डीएम को शुभकामनाएं दी। डीएम सुहास ने कहा कि, पीएम से मुलाकात प्रेरणादायक रही।

मेष से लेकर मीन तक… इन राशियों के लोगों को होगा लाभ, पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों से बात की

बता दें कि, डीएम सुहास देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में भारत को मेडल दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों से बात की। उनका अनुभव सुना और देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहा। 

खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी

इस दौरान उन्होंने खेल और खिलाड़ियों को आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। पीएम ने कहा कि, समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अभूतपूर्व बदलाव किए जाएंगे। खेल और खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत को मिले 19 मेडल

बता दें कि, भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचते हुए 19 मेडल जीता है। इनमें से 5 गोल्ड मेडल मिले हैं।

पीएम मोदी ने हमें प्रेरित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि, उनसे भेंट बेहद सकारात्मक रही। उन्होंने हमें शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।

अलीगढ़ में लंबे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र नेस्तनाबूद, 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

पीएम से मिलना हमेशा सकारात्मक रहा

साथ ही भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सुझाव मांगे। हमने अपनी तरफ से खिलाड़ियों और खेलों में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया है। पीएम से मिलना हमेशा सकारात्मक रहा है।

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations