Skip to content

करीब 6 दिन बाद देश में घटा संक्रमण, 24 घंटे में मिले 30,941 नए मामले

नई दिल्ली। देश में आज करीब कई दिन बाद कोरोना (Corona) के मामलों में कमी देखने को मिली है. देश में 24 घंटे में 40 हजार से कम 30,941 नए मामले (New Case) सामने आए.

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

24 घंटे में 350 संक्रमितों की मौत

वहीं इस दौरान देश में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. यानि की पिछले 24 घंटे में 350 संक्रमितों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

36 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात

इसके साथ ही देश में 36,275 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए. बता दें कि, देश में कल 5,684 एक्टिव केस कम हो गए.

दुल्हन की तरह सजा अयोध्या… राष्ट्रपति का होगा भव्य स्वागत

देश में कोरोना का हाल

24 घंटे में मिले नए केस- 30,941
24 घंटे में हुई मौत- 350
24 घंटे में ठीक हुए- 36,275
कुल मामले- 3,27, 68,880
कुल डिस्चार्ज- 3,19,59,680
कुल एक्टिव केस-3,70,640
कुल मौत- 4,38,560
कुल टीकाकरण- 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार डोज

भारत में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी

इसके साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं.

लखनऊ : गोल्ड हाउस ज्वैलरी शॉप के नौकर ने ही कराई थी लूट, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

देश में अगर बीते करीब 6 दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो इस एक हफ्ते में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. वहीं आज कई दिनों बाद देश में कोरोना के केस घटकर 30 हजार के करीब आ पहुंचे है.

देश में बीते एक हफ्ते में कोरोना की स्थिति

बुधवार को 46,164 नए केस मिले
गुरुवार को 44, 658 नए केस मिले
शुक्रवार को 46, 759 नए केस मिले
शनिवार को 45,083 नए केस मिले
रविवार को 45,083 नए केस मिले
सोमवार को 42,909 मामले आए थे

एक्टिव केस मामले में दुनिया में 10वें स्थान पर भारत

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

मिशन 2022 : जनादेश यात्रा के जरिए जनता से संवाद करेगी सपा, इन जिलों में होंगे कार्यक्रम

अब तक 64 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 30 अगस्त तक देशभर में 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.62 लाख टीके लगाए गए.

अबतक 52 करोड़ 15 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 15 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 13.94 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

अमेरिकी सेना ने पूरी तरह से छोड़ा अफगानिस्तान, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- 20 साल लंबे युद्ध का अंत

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक इतने संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है.

अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक हुए

अच्छी बात ये है कि, देश में अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

तालिबान की जीत: एयरपोर्ट पर कब्जा, आतंकियों ने जश्न में की ताबड़तोड़ फायरिंग

अभी भी डरा रहा केरल ?

केरल में सोमवार को कोविड के 19,622 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40 लाख 27 हजार 30 हो गयी. यानी कि करीब 65 फीसदी केस केरल में देखें जा रहे हैं.

केरल में संक्रमण की दर 16.74 फीसदी

बीते दिन 132 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 फीसदी हो गयी है.

अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- जनता त्राहि-त्राहि कर रही, बीजेपी उत्सवों में व्यस्त

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations