Skip to content

तालिबान की जीत: एयरपोर्ट पर कब्जा, आतंकियों ने जश्न में की ताबड़तोड़ फायरिंग

काबुल। अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है. 19 साल, 10 महीने और 25 दिनों के बाद अमेरिका ने आखिरकार अफगानिस्तान को छोड़ दिया है.

आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने छात्रों को दी उपाधियां

दो दशकों की लड़ाई लड़ने के बाद अमेरिका यहां से लौटा

दो दशकों की लड़ाई लड़ने के बाद अमेरिका यहां से लौटा है, जिसे एक बड़ी हार माना जा रहा है. सोमवार की देर रात को जब अमेरिका का आखिरी विमान काबुल एयरपोर्ट से उड़ा, तो तालिबान के लड़ाकों ने जमकर जश्न मनाया.

काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा

काबुल की सड़कों पर तालिबान द्वारा हवाई फायरिंग की गई. अमेरिका के काबुल छोड़ने के बाद अब काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा हो गया है.

कुपोषण से निपटने के लिए हजारों माताओं को मगज के लड्डू बंटवाएंगे- अमित शाह

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का पूरी तरह कंट्रोल

यानी अगर अब किसी को देश से बाहर जाना है, तो तालिबान की इजाजत के बाद ही जाना होगा. अफगानिस्तान पर अब तालिबान का पूरी तरह कंट्रोल है.

तालिबान ने मनाया जश्न

यही कारण है कि, करीब 20 साल की इस लड़ाई का जश्न मनाने में तालिबान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अमेरिका के वापस लौटते ही नॉनस्टॉप हवाई फायरिंग की गई और जश्न मनाया गया.

अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- जनता त्राहि-त्राहि कर रही, बीजेपी उत्सवों में व्यस्त

सिर्फ फायरिंग ही नहीं तालिबान की ओर से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पटाखे भी जलाए गए और आसमान को रोशन कर दिया गया.

अब हम पूरी तरह से आज़ाद हुए”

तालिबान ने अमेरिका के वापस लौटने पर बयान भी दिया है. कहा गया है कि 20 साल तक हमारे लोगों को मारने, हजारों लोगों को घायल करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बाद आखिरकार अमेरिका यहां से वापस लौट गया है. तालिबान ने ऐलान किया कि अब अफगानिस्तान पूरी तरह से आज़ाद है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग बनकर तैयार, जल्द ही जनता को होगा समर्पित


आपको बता दें कि 2001 में ओसामा बिन लादेन को मारने से इरादे से अमेरिका ने अफगानिस्तान में कदम रखे थे. तब से लेकर अबतक वो वहां पर ही था और तालिबान-आतंकवाद को खत्म करने की लड़ाई लड़ रहा था.

अब तालिबान अफगानिस्तान पर राज कर रहा

हालांकि, अमेरिका इसमें सफल नहीं हो पाया और अब तालिबान अफगानिस्तान पर राज कर रहा है. अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था, इसी के तहत ये मिशन खत्म हुआ है.

UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

अमेरिका ने अब तक लाखों लोगों को निकाला बाहर

14 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद से अबतक अमेरिका ने एक लाख से अधिक लोगों को काबुल एयरपोर्ट से बाहर निकाला.

अमेरिकी विमान को अफगानिस्तान के एयरस्पेस में नहीं जाने दिया जाएगा

अमेरिका का कहना है कि, तालिबान के साथ बातचीत कर वह आगे भी लोगों को निकालता रहेगा, फिलहाल किसी अमेरिकी विमान को अफगानिस्तान के एयरस्पेस में नहीं जाने दिया जाएगा.

UP: चुनाव से पहले यूपी सरकार ने खोला पिटारा, कहा- किसानों पर दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations