Skip to content

गोरखपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है…

गोरखपुर। आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं इससे पहले सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. यह जनसभा गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में हुई.

नामांकन से पहले सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी

बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी

सीएम योगी के बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने तेज आवाज में नारे लगाने को कहा कि, शाह बोले इतनी तेज नारे लगाओ कि, गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जाए. फिर शाह ने भारत माता की जय के नारे लगवाए और दावा किया कि, बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है…

अमित शाह ने आगे कहा कि, आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी योगी के शासन में जेल में बंद हैं. अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, यूपी की जनता बहुत सालों बाद इनके आतंक से बाहर आई है.

सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में की पूजा-अर्चना, नामांकन करने के लिए हुए रवाना

अमित शाह ने बताई GORAKHPUR की फुल फॉर्म

अमित शाह ने कहा कि, उनको यह किसी ने वॉट्सऐप किया है. इसमें –

G से गंगा एक्सप्रेसवे
O ऑर्गेनिक खेती
R से रोड
A से एम्स
KH से खाद का कारखाना
P U से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने का काम किया है.

CP आलोक सिंह को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- अच्छे पुलिस अधिकारियों पर राजनीति बहुत निंदनीय

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations