Skip to content

महानवमी पर रामनवमी की बधाई! अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज

लखनऊ। ट्विटर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के एक ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, इन दोनों नेताओं ने आज महानवमी पर लोगों को रामनवमी की बधाई दे दी. हालांकि दोनों ने अपना ट्वीट हटा लिया है.

अखिलेश ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट करके कहा कि, आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!’. अखिलेश ने जैसे ही ट्वीट किया, वैसे ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आज महानवमी पर कराएंगे कन्या पूजन

थोड़ी देर बाद अखिलेश ने ट्वीट को हटाकर नया ट्वीट किया कि, आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!

बीजेपी ने अखिलेश पर कसा तंज

बीजेपी ने अखिलेश पर कसा तंज अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी उत्तर प्रदेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

सीएम योगी ने कन्‍या पूजन कर मां भगवती की आराधना की, कहा- मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति

बीजेपी यूपी के हैंडल से ट्वीट किया गया- ‘जिस अखिलेश यादव को यह तक नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वो ‘राम’ और ‘परशुराम’ की बात करते हैं… जनता को मत पहनाइए ‘टोपी’, वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है…’

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि, रामनवमी का पर्व चैत्र मास में मनाया जाता है, शारदीय नवरात्रों में महानवमी होती है, जो मां दुर्गा की आराधना का दिन है, इसके बाद दशहरा, यानी जिस दिन भगवान राम रावण का वध करते हैं, आता है, यही होता है जब कार सेवकों पर गोली चलाने वाले, चुनाव आते ही हिंदू बनने का ढोंग करने लगते हैं.’

चारधाम यात्रा : 25 दिनों में यमुनोत्री धाम पहुंचे 10 हजार से ज्यादा भक्त, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations