Skip to content

CoronavirusUpdate: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया

नई दिल्ली। आज फिर देश में कोरोना के मामले बढ़े है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा 35,662 नए मामले सामने आए हैं.

281 लोगों ने दम तोड़ा

बता दें कि, ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए है. वहीं इस दौरान 281 लोगों ने दम तोड़ दिया.

प्रदेशवासियों को सौगात, CM योगी ने कानपुर-आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का किया वर्चुअली अनावरण

33,798 लोगों ने कोरोना को दी मात

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है.

एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार के करीब

वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं. आईसीएमआर ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

शनिवार को इन राशियों का साथ देंगे ग्रह-नक्षत्र, धन और स्वास्थ्य लाभ के बनेंगे प्रबल योग

देश में कोरोना का ताजा हाल

पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 35,662
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 281
24 घंटे में रिकवर हुए- 33,798
कोरोना के कुल मामले- 3,34,17,390
कुल एक्टिव केस- 3,40,639
अब तक ठीक हुए- 3,26,32,222
अब तक हुई मौत- 4,44,529

भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी

देशभर में फिलहाल 3,40,639 कुल एक्टिव मामले हैं , जो कुल मामलों का 1.02 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी दर्ज की गई है.

UP: अधिवक्ता सभा का संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का कार्यक्रम,सरकार के रवैये को लेकर हुई चर्चा

अब तक इतने लोग हुए स्वस्थ

वहीं देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 26 लाख, 32 हजार, 222 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.44.529 हो गई है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है.

UP : सीएम योगी ने 21 हजार लाभार्थियों को दिया टूल किट और मुद्रा योजना का लाभ

इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 हजार 260 नए मामले सामने आए है. वहीं 131 लोगों की मौत हो गई.

PM मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- प्रभु श्री राम आपको लंबी उम्र दें

केरल में कल 20 हजार 388 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 88 हजार 926 हो गई है. वहीं अबतक इस महामारी से 23 हजार 296 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations