Skip to content

योगी सरकार ने दी सौगात, साढ़े पांच लाख गरीबों को मिली छत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) साढ़े पांच लाख गरीबों की छत का सपना पूरा कर रही है।

UP: निजी सचिव की आत्महत्या के मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र

लाभार्थियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित

बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के इन लाभार्थियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सीएम योगी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े हैं और लाभार्थियों को घर की चाबी वितरित कर रहे हैं। दोनों योजनाओं के इन 5.51 लाख आवासों की कुल लागत 6637.72 करोड़ रुपये है।

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

सीएम योगी ने लाभार्थियों को दी बधाई

इस दौरान सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने लाभार्थियों को घर बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

अच्छी सरकार में योजनाओं का लोगों को मिलता है लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जब अच्छी सरकार आती है तो सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिलता है। नरेंद्र मोदी के पहले भी कई प्रधानमंत्री बने लेकिन तब गरीबों को मुफ्त आवास की सुविधा नहीं मिलती थी।

महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, आज से लागू होंगे नए नियम

आज योजनाओं का लाभ उठा रहे लोग

उन्होंने कहा कि, तमाम घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण तमाम तरीके की बीमारियां होती थी। लेकिन, आज इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

‘हर गरीब का घर हो अपना’ साकार हो रहा

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना कि ‘हर गरीब का घर हो अपना’ यह उत्तर प्रदेश में साकार होता दिख रहा है।

UP: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3 अफसरों का ट्रांसफर, इन जिलों में मिली तैनाती?

लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास मिला

प्रदेश में चार वर्ष के दौरान ही 41 लाख 73 हजार से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास मिला है।

सभी को बिना भेदभाव योजनाओं से जोड़ा गया

सीएम ने कहा कि, वर्ष 2014 के सरकारों के एजेंडे में गरीब नहीं होता था। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और नौजवानों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया।

Lucknow: ‘बच्चे हैं अनमोल’ कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल ने डॉक्टरों और अधिकारियों को किया सम्मानित

हर गरीब का हो रहा विकास

जो विकास पहले जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद खा जाता था, आज वह विकास हर गरीब को मिल रहा है। आज आवास योजना लाभ लोगों का मिलना इसी विकास का हिस्सा है।

इस योजना की 70 फीसदी लाभार्थी सिर्फ महिलाएं

उन्होंने कहा कि, यह बहुत की खुशी की बात है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना की 70 फीसद लाभार्थी महिलाएं हैं।

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने तीन बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations