Skip to content

7 अक्टूबर को उत्तराखंड में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, बाबा केदार के कर सकते हैं दर्शन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में बीजेपी के चुनावी अभियान का श्री गणेश करेंगे. बता दें कि, पीएम मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड जाएंगे. जहां वो ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे.

ऋषिकेश में रैली को करेंगे संबोधित

इसके अलावा वह जोलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. उनका ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.

Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP- हरीश रावत

अगले साल होने है उत्तराखंड में चुनाव

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं. गौरतलब है कि, 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 वर्ष पूरे कर रहे हैं. उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बूथ जीता, तो चुनाव जीता : नड्डा

बता दें कि, उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष नड्डा पहले से ही पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने बुधवार को कार्यकर्ताओं से बूथ जीतने पर जोर दिया.

UP : अब जेलों में बंद कैदियों के लिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा अपराध

नड्डा ने कहा कि, उन्हें विश्वास है कि इस बार भी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. चुनावी मंत्र देते हुए नड्डा ने कहा कि, बूथ जीता तो चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि अगर अच्छा बूथ प्रबंधन होता है, तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations