Skip to content

जागरण परिवार के मुखिया योगेन्द्र मोहन गुप्ता का निधन, पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति

कानपुर। देश के नंबर वन न्यूज पेपर और जागरण समूह के अध्यक्ष, जागरण परिवार के मुखिया योगेन्द्र मोहन जी का कानपुर में स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंत्येष्टि कल कानपुर में ही गंगा तट पर पूर्वाह्न में होगी।

परमबीर सिंह वसूली मामले में आरोपी की तलाश कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच

सभी के दर्शनार्थ रखा गया पार्थिव शरीर

बता दें कि, अभी उनका पार्थिव शरीर तिलक नगर स्थित पूर्ण निवास में सभी के दर्शनार्थ रखा गया है। योगेन्द्र मोहन जी, जिन्हें सभी स्नेह, प्यार और आदर से सोहन बाबू कहते थे.

पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति

योगेंद्र मोहन जी का निधन समस्त जागरण परिवार, पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण जी ‘भुलई भाई’ से की मुलाकात

उन्होंने विज्ञापन जगत में तमाम ऐसे नवोन्मेष और नवाचार किये, जो आज भी देश भर के अखबारों के लिए आय अर्जन के सतत आधार साबित हो रहे हैं।

साहित्य और संगीत में थी गहरी रुचि

जागरण शैक्षिक संस्थानों के जरिये उन्होंने शिक्षा जगत के लिए तमाम नये प्रयोग किये. साहित्य और संगीत में उनकी गहरी रुचि और समझ थी।

विजय रथ यात्रा : अखिलेश यादव ने की 2022 में होने वाले चुनावों की निर्णायक शुरूआत, BJP पर बोला हमला

14 दिसंबर 1937 को हुआ था जन्म

योगेंद्र मोहन जी बहुत अच्छा लिखते थे और गाते भी बहुत सुंदर थे। उनका जन्म 14 दिसंबर 1937 को हुआ था। और आज वो दुनिया को अलविदा कह गए।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations