Skip to content

देहरादून में AAP का प्रदर्शन, रानीपोखरी पुल टूटने के मामले में सरकार को घेरा

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से हालात काफी ज्यादा खराब है। वहीं रानीपोखरी में जाखन नदी पर पुल टूटने के मामले पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता राजधाानी देहरादून की सड़कों पर उतरे।

सरकार पर लापरवाही का आरोप

बुधवार को सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के ऑफिस का घेराव करने की कोशिश भी की।

महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, आज से लागू होंगे नए नियम

पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका

वहीं प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार और मंत्री सतपाल महाराज पर लापरवाही का आरोप लगाया।

जाखन नदी के ऊपर बना पुल टूटा

बता दें कि, बीती 27 अगस्त को रानीपोखरी में ऋषिकेश-देहरादून मोटर मार्ग पर जाखन नदी के ऊपर बना पुल टूट गया था।

प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अखिलेश से योगी सरकार पर साधा निशाना

पुल के टूटने से ऋषिकेश से जौलीग्रांट, भानियावाला, डोईवाला और देहरादून जाने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास से नेपाली तिराहा से छिद्दरवाला होते हुए जाना पड़ रहा था। 

रानीपोखरी में पुल निर्माण को लेकर सक्रिय हुए त्रिवेंद्र

रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सक्रिय हो गए हैं।

अमेरिकी सेना ने पूरी तरह से छोड़ा अफगानिस्तान, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- 20 साल लंबे युद्ध का अंत

मंगलवार को उन्होंने डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

वैकल्पिक व्यवस्था को धरातल पर उतारने के निर्देश

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर सिंचाई, वन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर वाहनों की आवाजाही सुचारु करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था को धरातल पर उतारने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

योगी सरकार ने दी सौगात, साढ़े पांच लाख गरीबों को मिली छत

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations