Skip to content

Corona Vaccination: 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई, जानिए क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन में इतिहास रच दिया है. देश ने टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर संतोष जताते हुए देशवासियों को बधाई दी है.

Covid-19 Vaccination: देश ने रचा नया इतिहास, वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार

75% लोगों को पहली खुराक मिल चुकी

पीएम मोदी ने इसके लिए मेडिकल स्टाफ को भी श्रेय दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अनुमानित वयस्क आबादी के 75% लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 31% पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं.

100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि, भारत ने आज इतिहास रचा है. हम 130 करोड़ भारतीय आज भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं.

इच्छाशक्ति में निहित है अनंत ऊर्जा का सागर, सुनिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शिशिर श्रीवास्तव को

100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन और लगे.

पीलीभीत में 50 साल में पहली बार इतनी भयानक बाढ़ : उफान पर शारदा नदी, एअरलिफ्ट कर निकाले जा रहे लोग

100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 76 दिन लगे

देश को 30 करोड़ खुराकों से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 76 दिन लगे. कुल वैक्सीन खुराक का 65% से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है.

24 घंटे में 18,454 नए कोरोना केस मिले

कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता में और सुधार के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से दूसरी खुराक कवरेज पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है. इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 18,454 नए कोरोना केस सामने आए है.

Good News : कोरोना एक्टिव केस की टॉप-10 सूची से बाहर आया भारत, देश में टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations