Skip to content

सीएम योगी बने शराब माफिया का ‘काल’…एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मूड में है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शराब माफिया के लिए काल बने हुए है. प्रदेश में पहली बार करीब 600 शराब माफिया चिह्नित किए गए है.

534 से अधिक शराब माफिया को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि, लोगों की जान से खेलने वाले शराब माफिया के सिंडिकेट पर सरकार वज्रपात कर रही है. अब तक सवा 34 सौ मुकदमे दर्ज कर 534 से अधिक शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत को पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

एक अरब 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

इसके साथ ही 11 की कुर्की हुई है. वहीं 367 पर गैंगेस्टर लगाया गया. और 101 शराब माफिया की एक अरब 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई.

फांसी तक की सजा का प्रावधान

मुख्यमंत्री योगी ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए देश में पहली बार आबकारी अधिनियम में संशोधन कर फांसी की सजा तक का प्रावधान किया है।

इन राशि वालों के लिए खास है शुक्रवार…मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल

162 शराब माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

प्रदेश में शराब माफिया का सिंडिकेट तोड़ने के लिए यूपी पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त अभियान चला रहा है। पुलिस विभाग के जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक 162 शराब माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

196 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

इसके साथ ही और 196 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इसके अलावा दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 154 आरोपियों को जेल भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग को पहली बार मिला ISO प्रमाणपत्र

विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की जा रही चेकिंग

आबकारी विभाग के द्वारा 26 अगस्त से छह सितम्बर तक चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार दबिश और चेकिंग की जा रही है।

अब तक प्रदेश में 2807 मुकदमे दर्ज

पांच सितम्बर तक प्रदेश में 2807 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 73,660 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है और शराब बनाने के लिए तैयार किए गए 2,70,990 किलो लहन को नष्ट किया गया है।

देश में 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए कोरोना केस, 260 संक्रमितों ने तोड़ा दम

1051 आरोपी गिरफ्तार, 29 वाहन जब्त

इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1051 आरोपियों को गिरफ्तार कर कर 29 वाहन जब्त किए गए हैं।

अलीगढ़ में 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

अलीगढ़ जिले में शराब माफिया से 70 करोड़ 71 लाख से अधिक की सम्पत्ति जब्त की गई है और एक करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।

UP: बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति

मई में 87 आरोपियों को जेल भेजा

मई में जहरीली शराब के मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा गया है और नौ मुकदमों में 73 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations