Skip to content

अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि, कहा- सच सामने लाए सरकार

प्रयागराज । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी.

दो महीने बाद जेल से रिहा हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, रयान थोर्प को भी मिली रिहाई

हाईकोर्ट के जज को करनी चाहिए जांच- अखिलेश

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज को जांच करनी चाहिए ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आए.

मंहत नरेंद्र गिरी के निधन से सभी दुखी

अखिलेश यादव ने कहा कि, उनके परिवार के साथ-साथ हम सब दुखी हैं. मैं उनको याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं. उनके अनुयायियों, साथियों और सहयोगियों को इस क्षति पर जो दुख हुआ उसे सहन करने की शक्ति मिले.

महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर मिस्ट्री, चेले आनंद गिरी से की जा रही पूछताछ

महंत नरेंद्र गिरी की मौत कैसे हुई बड़ा विषय- अखिलेश

उन्होंने कहा कि, उनकी मृत्यु को लेकर अलग-अलग खबरें आईं है. यह एक बड़ा विषय है कि, उनकी मृत्यु कैसे हुई. न केवल आम लोग, अखाड़ा परिषद से जुड़ लोग भी चाहते हैं महंत गिरि की मौत की सच्चाई सामने आए. इसलिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच होनी चाहिए.

महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या या हत्या? संपत्ति का मुद्दा भी उठा

महंत का निधन अध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का देवलोकगमन अध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

सच सामने लाए सरकार- अखिलेश

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मृत्यु की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जजों की निगरानी में करा सच सामने लाए सरकार.

Live Updates: सीएम योगी ने किए महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन, 23 सितंबर को सुबह 11 बजे दी जाएगी भू-समाधि

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations