Skip to content

ACS होम अवनीश अवस्थी का जन्मदिन, अधिकारियों ने दी बधाई

लखनऊ। शासन में अपने कामकाज से अलग मुकाम हासिल करने वाले आईएएस अवनीश अवस्थी जैसा ब्यूरोक्रेट विरले ही देखने को मिलता है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की कार्य के प्रति दीवानगी का ही असर है कि आज उनके पास काम ही काम है।

तालिबान के समर्थन में मुनव्वर राणा, कहा- आज जो हो रहा वो बदले की कार्रवाई

अवनीश अवस्थी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

करीब आधा दर्जन प्रमुख विभागों का दायित्व संभालने वाले आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी का आज जन्मदिन है। वहीं सभी अधिकारी सुबह से ही जन्मदिन की बधाई दे रहे है।

ब्यूरोक्रट में शुमार अवनीश कुमार अवस्थी

आईएएस अवनीश अवस्थी को उत्तर भारत के सबसे योग्य अधिकारियों में गिना जाता है। सरकार के सबसे विश्वास पात्र अधिकारियों में शामिल अवनीश अवस्थी में कार्यकुशलता के साथ ही एक कर्तव्यनिष्ठ अफसर की छवि दिखती है।

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

ब्यूरोक्रेसी में बहुत कम लोग हैं जो अपनी मेहनत व लगन के बल पर जन नायक बनकर उभरते हैं, लेकिन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ऐसे जननायकों की कतार में एक ‘कर्मवीर’ बनकर उभरते नजर आते हैं।

वह उत्तर प्रदेश शासन के उन्हीं काबिल अफसरों में से एक हैं, घर और परिवार से ज्यादा काम को तरजीह देकर एक नये उत्तर प्रदेश की स्थापना में सरकार के हम कदम बनकर चल रहे हैं।

1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं अवनीश अवस्थी

1987 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव हैं। इन्हे कार्यकुशल, साहसी और इमानदार प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है।

OBC को बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार, इन जातियों को आरक्षण देने की तैयारी

शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और साफ़ छवि के चलते ही मुख्यमंत्री ने इन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है।

आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट अवनीश कुमार अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले कैरियर के करीब 26 साल उत्तर प्रदेश के ही विभिन्न जिलों और विभागों और मंत्रालयों में पदस्थापित रहें।

राज्य की करीब करीब सभी इलाकों की समस्यायों और उनके समाधान का तरीका पता है।

अवनीश अवस्थी मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर जिला अधिकारी कार्य कर चुके हैं।

वाराणसी : IPS विक्रांत वीर का व्हाट्सएप चैट वायरल, ADG से लेकर DGP तक का जिक्र

वे गोरखपुर के डीएम भी रह चुके हैं, इसी दौरान उनकी कार्यशैली, शानदार गवर्नेंस और दूरदर्शिता ने वहां के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को बेहद प्रभावित किया।

कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां निभाई

उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां निभाई। वर्ष 2017 में इन्हे उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग , धर्म और पर्यटन विभाग के मुखिया बनाने के साथ ही राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे से जुड़े विभाग यूपीडा को भी संभालने का उत्तरदायित्व दिया गया।

फिलहाल उनकी जिम्मेदारी और बढ़ाते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को भी संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है।

कलकत्ता HC से ममता बनर्जी को झटका, चुनाव के बाद हिंसा मामले पर CBI जांच के आदेश

साहसी और इमानदार प्रशासनिक अधिकारी हैं

वर्ष 2013 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही 2017 में कैडर में वापस बुला लिया गया।

केंद्र के कार्यकाल के दौरान उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान और विकास के लिए बनी एडीआईपी योजना को अपग्रेड किया. तीन वर्षों के अंदर 5 लाख से ज्यादा ज़रूरतमंदों को जिसका लाभ मिला।

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित मॉनसून सत्र, CM योगी ने किए ये बड़े ऐलान

अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अवनीश कुमार अवस्थी समय के पक्के और अनुशासन प्रिय हैं.

वे एक कुशल प्रशासक और बेहतरीन टीम लीडर हैं. उन्होंने हर काम को एक मिशन के रूप में लिया और उसे समय से पूरा किया है।

शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, जवाबदेह कार्यशैली जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में अवनीश कुमार अवस्थी प्रमुख स्थान पर हैं ।

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations