Skip to content

देश में पिछले 24 घंटे में 26,964 नए मामले मिले, 34 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे.

24 घंटे में 34,167 लोग कोरोना से ठीक हुए

वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए.

Live Updates:संगम के लिए रवाना हुई महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा

देश में रिकवरी रेट 97.75 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.75 फीसदी है. एक्टिव केस 0.92 फीसदी हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, गुरुवार को किया जाएगा औपचारिक ऐलान

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार 498
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 83 हजार 741
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 1 हजार 989
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 768
कुल टीकाकरण- 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार डोज दी

अबतक इतने लोग हुए संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है.

कन्या, वृश्चिक, तुला और धनु राशि वालों को होगा लाभ, बस करें ये काम, जानें राशिफल और पंचांग

देश में एक्टिव केस की संख्या तीन लाख के करीब

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अब तक इतने करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए.

दो महीने बाद जेल से रिहा हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, रयान थोर्प को भी मिली रिहाई

अबतक 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में सबसे ज्यादा मामले

केरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी.

हरीश रावत बोले- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं

इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations