Skip to content

योगी कैबिनेट में 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, इन जिलों में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि, कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर बम धमाका, 8 बच्चों की मौत

उन्होंने बताया कि, लैब असिस्टेंट भर्ती से जुड़ा अहम फैसला भी लिया गया है. अब लैब असिस्टेंट के लिए 25% प्रमोशन से, बाकी सीधी भर्ती से लिए जाएंगे. आइए जानते योगी कैबिनेट की अहम बैठक में किन प्रस्तावों को पास किया गया.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • 25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन और 75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से होंगे,नियमावली में संसोधन किया गया है।
  • KGMU में पुराने जर्जर आवासों के ध्वस्तीकरण से आय अर्जन को बट्टे खाते में डालने को कैबिनेट ने अनुमोदित किया।
  • गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद स्थापना को कैबिनेट से मिला अनुमोदन।
  • इंसास रायफल खरीद को मंजूरी दी गई।
  • यूपी में पर्यटन विभाग के लिए 4 प्वाइंट स्वीकृत हुए।
  • भागीरथी में विकास कार्य, आगरा मथुरा प्रयागराज में हेलीपॉड, लखनऊ में रमाबाई स्थल में हेलीपॉड बनेगा. इससे प्राइवेट प्लेनों की लैंडिंग हो सकेगी.
  • लोक निर्माण विभाग द्वारा पुखराया बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जायेगा, 42 किमी के 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर चौड़ीकरण होगा।
  • लखनऊ के सरोजिनी नगर में एनसीडीसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए ये जरूरी निर्देश

इन फैसलों की थी चर्चा

माना जा रहा था कि, यूपी कैबिनेट मीटिंग में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का ऐलान हो सकता है। इसके साथ-साथ 60 साल से ऊपर की महिला को बस में फ्री यात्रा के पास का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल टैक्स के रेट को कम किया जा सकता है। लेकिन ऐसा फिलहाल नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations