Skip to content

माननीय गृह मंत्री अमित शाह पधारे परमार्थ निकेतन ऋषिकेश

ऋषिकेश, 9 दिसम्बर। गृह मंत्री श्री अमित शाह आज परमार्थ निकेतन पधारे। पूज्य संतों के पावन सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं अन्य पूज्य संतों ने माननीय अमित शाह जी का माँ गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा यह भूमि दिव्यता और भव्यता का संगम है। श्री अमित शाह जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये कहा कि उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षा का संविधान प्रदान किया। वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा जा रहा है। इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किये हैं। यह धरती जीवन जीने का रास्ता दिखायी हैं।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने माननीय श्री अमित शाह जी और सभी विशिष्ट अतिथियों का परमार्थ निकेतन के गंगा के पावन तट पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि श्री अमित शाह जी भारत की सुरक्षा, व्यवस्था और आस्था का अद्भुत संगम है। आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही है वह अद्भुत है। भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये श्री अमित शाह जी के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं। माननीय मोदी जी और श्री अमित शाह जी ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है।
इस मौके पर माननीय गृहमंत्री भारत अमित शाह जी के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, योगगुरू पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज, पूज्य मंहत रविन्द्र पुरी जी महाराज, माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री महेन्द्र भट्ट जी, सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार श्री धनसिंह रावत, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्यमंत्री उत्तराखंड, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट जी, संगठन महामंत्री शअजय, महामंत्री आदित्य कोठारी, निरंजन पीठाधीश्वर, पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलाायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णाचार्य भी मौजूद थे।

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations