Skip to content

जानिए कौन हैं IAS अनिल कुमार ? BJP ने क्यों उतारा चुनावी मैदान में…

रिटायर्ड अनिल कुमार उस वक्त सुर्खियों में आए जब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में चित्रदुर्ग में गुरुपीठ के प्रमुख श्री मदारा चन्नय्या स्वामीजी से मुलाकात की थी और अनिल कुमार भी एक अतिथि के रूप वहां मौजूद थे तब यह संकेत दिया कि स्वामीजी और आरएसएस दोनों का वह समर्थन करेंगे। वहीं रिटायर्ड अनिल कुमार कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे है सूची जारी होने से पहले ही अनिल कुमार ने कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।

बैंगलोर विश्वविद्यालय से परमाणु भौतिकी में किया MSC

सेवानिवृत्त विशेष उपायुक्त बीएच हनुमंत राजू और केपीएससी सदस्य एल शारदम्मा के बेटे अनिल कुमार तुमकुरु ग्रामीण के बेलावी गांव से हैं जो कोराटागेरे निर्वाचन क्षेत्र से सटे हुए हैं। उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से परमाणु भौतिकी में एमएससी किया है। इन्होंने शिवमोग्गा जिले में सागर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपना करियर शुरू किया था, 2013 और 2017 के बीच खादी और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की उनकी पहल के लिए नेताओं द्वारा इनकी सराहना हुई थी ।

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations