Skip to content

VARANASI: कमिश्नरेट पुलिस ने 2 करोड़ रुपयों की ठगी का किया खुलासा, अन्तरराज्यीय जालसाज गैंग के 4 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश के द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच एवं थाना चेतगंज की संयुक्त पुलिस टीम को अन्तरराज्यीय जालसाज गैंग के 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा कब्जे से 1,87,00,000/- नगद बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 20-04-2022 को वादी मुकदमा श्री अंकित शुक्ला पुत्र सोमेश्वर नाथ शुक्ला निवासी अकथा चौराहा, लालपुर थाना पांडेयपुर वाराणसी, मूल निवासी ग्राम ममुआ थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ने थाना चेतगंज उपस्थित आकर करीब 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसके आधार पर थाना चेतगंज पर मु०अ०सं० 46/2022 धारा 419/420/406/120 (B) भा०द०वि० पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण

जालसाजी की इस चुनौतीपूर्ण घटना के अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने प्रभारी सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच एवं थाना चेतगंज की पुलिस को सम्मिलित कर तीन टीमें बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तीनों टीमों ने आपसी समन्वय स्थापित रखते हुए पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों को ट्रेस किया गया जिनकी लोकेशन क्रमशः दिल्ली और मुम्बई प्राप्त हुई। इसी क्रम में दिनांक को अभियुक्त गण 1. पंकज भारद्वाज, 2. रोहन खिची, 3. तरुन गौतम को होटल ट्राइडेंट, मरीन ड्राइव मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभियुक्त गणों ने पूछताछ में घटना के मास्टरमाइंड 4. सचिन शर्मा के बारे में बताया जिसके आधार पर दिल्ली में मौजूद अन्य टीम द्वारा दिनांक 28-04-2022 को कौशांबी बस स्टैंड के पास, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्ज़े से जालसाजी कर हड़पी गई धनराशि 01 करोड़ 87 लाख रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का तरीका

विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा से अभियुक्त गणों द्वारा फर्जी नाम पता अभिषेक गोयल एवं यश मित्तल के नाम से परिचय बता कर करीब जीएसटी बचाने एवं इन्वेस्टमेंट कर भारी मुनाफा दिलाने के नाम करीब 2 करोड़ की सौदेबाजी की एवं मलदहिया में फर्जी नाम पते किराए पर ऑफिस खोला । अभिषेक गोयल बने फ्रॉड व्यक्ति ने वादी मुकदमा अंकित शुक्ला एवं उसके साले अश्विनी पांडे को बताया कि मलदहिया स्थित उनके ऑफिस में उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट यश मित्तल के पास पैसे जमा करा दें तो वह जीएसटी बचाते हुए 2 करोड रुपए को अकाउंट में जमा करा देगा इस पर विश्वास कर कर वादी मुकदमा व उसके साले दिनांक 20-04-2022 को उनके बताए हुए ऑफिस पर पहुंचे जहां पर योजना के तहत पहले से मौजूद यश मित्तल उर्फ तरुण गौतम मौजूद मिला एवं ऑफिस में उसके साथ दो बाउंसर / सुरक्षा गार्ड थे। वादी मुकदमा द्वारा रुपए देने पर यह लोग ऑफिस के पिछले दरवाजे से रुपए लेकर भाग निकले।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. पंकज भारद्वाज पुत्र शशिकान्त शर्मा नि० बाजार खंजाचीयान हिसार थाना सीटी हरियाणा पिन कोड 125001, उम्र करीब 37 वर्ष

2. रोहन खिची पुत्र भगवान सिंह नि० ई 16/224 टैंक रोड़ करोल वाग थाना प्रशान्तनगर नई दिल्ली पिन कोड 110005, उम्र करीब 27 वर्ष

3. तरुन गौतम पुत्र हीरा चन्द नि0 ए 9/मलिकागंज थाना सब्जी मण्डी नई दिल्ली पीन कोड़ 110007, उम्र करीब 36 वर्ष

4. सचिन शर्मा पुत्र स्व0 रमाकान्त शर्मा नि० सावित्री चौराहा नगीना बाग अजमेर राजस्थान, हाल पता- सुकृति आपर्टमेन्ट फ्लैट नम्बर 203 एमसीडी स्कूल दशरथपुरी द्वारिका नई दिल्ली, उम्र करीब 40 वर्ष

अनावरित / पंजीकृत अभियोग का विवरण

1. मु०अ०सं० 46/22 धारा 419/420/406/120B IPC थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

बरामदगी का विवरण

1-01 करोड़ 87 लाख रुपए नगद

2- 07 मोबाइल फोन

3- विभिन्न बैंको के 8 ATM कार्ड

4- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य आईडेंटिटी कार्ड

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी- प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, उ0 नि0 राज कुमार पांडेय, उ0 नि० बृजेश मिश्रा, मु० आ० सुरेंद्र कुमार मौर्य, मु० आO पुन देव सिंह, मु0 आ0 विवेक मणि त्रिपाठी, मु० आ० राम बाबु, मु0आ0 जितेन्द्र सिंह, मु० आO चालक उमेश सिंह, आ० दिवाकर वत्स, आ० संतोष यादव, आ० अनूप कुशवाहा, आ0 वीरेंद्र यादव, आO सूरज सिंह, आ० मृत्युंजय सिंह, आ० आलोक मौर्य, कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी- प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज परमहंस गुप्ता, 30 नि0 सूरज कुमार तिवारी, उ0नि0 आदित्य सिंह, उ0 नि० राम सागर गुप्ता थाना चेतगंज, आ0 राम कैलाश थाना सारनाथ, आ० विशाल राव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।

पुलिस टीम को 1 लाख मिला इनाम

अपर मुख्य सचिव (गृह) उत्तर प्रदेश शासन महोदय द्वारा उक्त घटना के अनावरण, अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को रूपये 1,00,000/- के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations