Skip to content

देश में दूसरी बार 1 करोड़ से ज्यादा लगे डोज, अब तक दी गई कुल 65.26 करोड़ डोज

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच टीकाकरण के मोर्चे से एक अच्छी खबर आयी है. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है. भारत ने एक दिन में 1 करोड 32 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज देकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड दिया.

भारत ने अबतक 65 करोड़ 32 लाख डोज दे दिए

31 अगस्त को एक एक ही दिन में 1 करोड़ 32 लाख 45 हजार 266 डोज लगाई गईं. इनमें 1 करोड़ 35 हजार 652 पहली डोज और 32 लाख 9 हजार 614 दूसरी डोज शामिल हैं, इसके साथ ही भारत ने अबतक 65 करोड़ 32 लाख डोज दे दिए है.

Lucknow: ‘बच्चे हैं अनमोल’ कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल ने डॉक्टरों और अधिकारियों को किया सम्मानित

भारत में कुल डोज का ये आंकड़ा कितना बड़ा है इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि, यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक अमेरिका की दोगुनी आबादी के बराबर वैक्सीन डोज लगाए हैं.

दुनिया में कोई भी देश इतनी तेजी से हर रोज वैक्सीन नहीं लगा रहा

पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज औसतन 74 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए हैं. जाहिर है दुनिया में आज कोई भी देश इतनी तेजी से हर रोज वैक्सीन नहीं लगा रहा है, जितनी तेजी से भारत लगा रहा है.

अखिलेश का भाजपा पर हमला, सरकार आंकड़े छिपाती क्यों है?

भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील

हर दिन सबसे अधिक टीके लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है. लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है.

भारत ने 17 करोड़ वैक्सीन डोज देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया

वैक्सीन लगाने के मामले में भारत ने सबसे कम समय यानी 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज देकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जबकि 17 करोड़ डोज देने में अमेरिका को 115 दिन लगे थे और चीन को 119 दिन.

UP: निजी सचिव की आत्महत्या के मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र

स्वास्थ्यकर्मियों लोगों को बधाई

हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 100 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग गया है. इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देंगे तो सीएम जयराम ठाकुर ने दुर्गम इलाकों में जाकर वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों लोगों को बधाई दी है.

इंदौर भी पहले डोज के मामले में 100 फीसद वैक्सीनेट

एमपी का इंदौर भी पहले डोज के मामले में 100 फीसद वैक्सीनेट हो गया है. भारत के कम से कम आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां की 75 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है.

WHO की चीफ साइंटिस्ट ने दी थी बधाई

WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. स्वामिनाथन ने ट्वीट में कहा था कि भारत ने वयस्क आबादी में 50 फीसदी को वैक्सीन (कम से कम एक डोज) लगा दी हैं।

UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

इस अभियान में शामिल एक हजार से ज्यादा लोगों को बधाई। वैक्सीन के साथ पब्लिक हेल्थ और कोरोना से बचाव के तौर-तरीके अपनाने से हम सभी सुरक्षित रहेंगे।

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations