Skip to content

Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि, प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ली शपथ 

इन जिलों में तेज गरज के साथ होगी बारिश

वहीं कुमाऊं के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गढ़वाल के पौड़ी जिले में भी भारी बारिश के साथ कई इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ सकती है.

पर्वतीय जिलों को लेकर खासकर चेतावनी

बता दें कि, मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों को लेकर खासकर चेतावनी दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं.

राजधानी लखनऊ में 17 सितंबर को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी GST काउंसिल की बैठक

देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

आकाशीय बिजली चमकने का खतरा

अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का खतरा है. जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के एक या दो दौर चल सकते हैं.

सीएम योगी ने ग्रामीण मार्गों का किया लोकार्पण और शिलान्यास, कहा- गांवों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा

भारी बारिश से बढ़ी दिक्कतें

बता दें कि, देश के कई इलाके इन दिनों बारिश में डूबे हुए है. वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश से हाल बेहाल है. यहां भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद पड़े है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations