Skip to content

Uttarakhand Election: चुनाव से पहले हरीश रावत ने कांग्रेस से जताई नाराजगी, जानिए क्या कहा ?

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं. इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कांग्रेस संगठन पर सवाए उठाए हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. बुधवार को उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट किए, जिससे साफ जाहिर हो रहा है उनके और पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई : Oppo, Mi, one plus समेत कई चीनी मोबाइल कंपनियों पर छापा

हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा, “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है.”

आगे उन्होंने लिखा, “सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!”

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

एक अन्य ट्वीट में हरीश रावत ने कहा, “फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’ बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे.”

अगले साल फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

बता दें कि, उत्तराखंड में फरवरी महीने में चुनाव होने संभव हैं. ऐसे में पार्टी के पास तैयारियों से लेकर तमाम प्रक्रियाओं के लिए अब मात्र दो महीने का वक्त बचा है. इन दो महीने में पार्टियों को चुनावी कैंपेन के साथ-साथ प्रत्याशियों का भी चयन करना है. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में रहेगा. यही वजह है कि सभी दल अपने स्तर से हर तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के ट्वीट ने जाहिर कर दिया है कि कांग्रेस में सब ठीक नहीं है.

Varanasi: कल काशी को पीएम मोदी देंगे 21 सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, देखें पूरी सूची

उत्तराखंड
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations