कल्पना अवस्थी का राजभवन से ट्रांसफर
सुधीर एम बोबड़े होंगे ACS गर्वनर
नगर निकाय चनाव खत्म होते ही राज्य सरकार ने कुछ IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. राजयपाल आनंदी बेन पटेल की अपर मुख्य सचिव रही कल्पना अवस्थी को पद से मुक्त करते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है, जबकि अवस्थी के स्थान पर अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबड़े की तैनाती कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नियुक्ति विभाग ने कई अफसरों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुए अफसरों के तबादले में तकनीकी शिक्षा विभाग में तैनात सुभाष चंद्र को प्रतीक्षारत किया गया है,इसके अलावा देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेन्द्र प्रसाद को शासन में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है. उनके स्थान पर बस्ती के कमिश्नर रहे योगेश्वर राम मिश्रा को देवीपाटन का कमिश्नर बनाया गया है,कि सहारनपुर के डीएम रहे डॉ अखिलेश सिंह को बस्ती का कमिश्नर बनाया गया है.मोनिका रानी डीएम बहराइच और दिनेश चंद्र डीएम सहारनपुर बनाए गए हैं.