Skip to content

अयोध्या : 18 और 19 अक्टूबर को मंदिर निर्माण समिति की बैठक, संघ प्रमुख भागवत भी हो सकते हैं शामिल

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर दो दिवसीय निर्माण समिति की बैठक 18 व 19 अक्टूबर किया जाएगा जिसके लिए आज निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या पहुंच रहे हैं।

श्रावस्ती को सीएम योगी ने दी 390 करोड़ की सौगात, बहराइच में भी 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

संघ प्रमुख भी लेंगे निर्माण कार्य का जायजा

माना जा रहा है कि, इस दौरान संघ प्रमुख भी मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के लिए परिसर में बैठक के दौरान उपस्थित हो सकते हैं। जिसको लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व परिसर के सुरक्षा अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

नवंबर में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयार किए गए फाउंडेशन पर राफ्ट निर्माण किया जा रहा है। नवंबर में ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मंदिर का प्लिंथ तैयार किया जाएगा। जिसके लिए मिर्जापुर के बलुवा पत्थर व जशवंतपुर बैंग्लोर से ग्रेनाइट के पत्थरों की आपूर्ति की जा रही है।

UP: बसपा के दिग्गज नेताओं ने की साइकिल की सवारी, अब क्या करेगी बसपा बेचारी !

18 व 19 अक्टूबर को होगी बैठक

वहीं मंदिर निर्माण को लेकर चल रही तैयारी में निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 18 व 19 अक्टूबर को आयोजित किया गया। जिसमे समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र,विमलेंद्र मोहन मिश्र, एलएंडटी व टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनयर व आर्किटेक आशीष सोनपुरा भी शामिल होंगे।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी शुरू की

जानकारी के मुताबिक, इस बार बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके तहत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है।

UP: भाजपा के सामाजिक सम्मेलनों की शुरुआत, पिछड़ा वर्ग पर खास नजर

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations