Skip to content

राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे सभी क्लास के स्कूल, छठ पूजा की भी इजाजत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल एक नवंबर से खुल जाएंगे. कोरोना वायरस महामारी के कम होते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

दिल्ली में छठ पूजा करने की भी अनुमति दी गई

इसके साथ ही दिल्ली में छठ पूजा करने की भी अनुमति दे दी गई है. बुधवार को डीडीएमए की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

मंत्री रामदास अठावले ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी पार्टी मोदी-योगी के साथ

सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी, लेकिन सख्ती के साथ.

1 नवंबर से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे. सभी तरह की क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे.

पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, बाकी सभी दोषी करार

सिसोदिया ने आगे कहा कि, स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही, पढ़ाई ब्लेंडेड मोड में होगी, यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों साथ चल सकेंगे.

50 फ़ीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जाएगा

उन्होंने आगे कहा कि, 50 फ़ीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा. स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. 98% को पहली डोज़ लग चुकी हो.

मिशन 2022 : इन पार्टियों ने भाजपा को दिया समर्थन, स्वतंत्र देव सिंह बोले- देश को मोदी-योगी की जरूरत

दिल्ली में कोरोना के 41 नए मामले दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 41 ताजा मामले दर्ज किए गए, हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. गनीमत है कि, पिछले कई दिनों से कोविड-19 के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आ रहा है.

अक्तूबर में अब तक मात्र चार लोगों की संक्रमण से मौत

अक्तूबर में अब तक मात्र चार लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है, जबकि पिछले महीने पांच लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके थे.

Prayagraj : आने वाले समय में संसद जैसी अभेद्य होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations