Skip to content

Saharanpur: चुनाव से पहले चार दिन में तीसरी बार पकड़ा हथियारों का जखीरा 

सहारनपुर: चुनाव से पहले यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बीते चार दिनों में तीसरी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. थाना सरसावा पुलिस द्वारा ग्राम समसपुर के जंगल से लाल सिंह के खेतो के पास खण्डहर से अवैध शस्त्र बनाते हुऐ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से 29 तमंचे  बरामद हुए हैं. इसके साथ ही तमंचा बनाने के उपकरण भी मिले हैं.

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट : लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव और लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक बने प्रत्याशी

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से 29 तैयार व अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. वहीं साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण भी मिले हैं. पुलिस को मौके से 1 पिस्टल देसी 32 बोर, 1 देसी रिवाल्वर 32 बोर, 2 मस्कट 315 बोर, 1 मस्कट 12 बोर, 8 तमंचा 315 बोर, 4 तमंचा 12 बोर, 1 अधबनी बंदूक 12 बोर, 1 अधबनी रायफल 315 बोर, 10 अधबने तमंचे 315 बोर, 12 कारतूस जिंदा 315 बोर, 7 कारतूस 12 बोर, 1 कारतूस 32 बोर, 27 नाल छोटी व बड़ी बरामद हुई हैं.

गाजियाबाद के लोनी में जनसंपर्क करेंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

वहीं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में 2 ड्रिल मशीन, 1 शिकंजा मय लकड़ी का फट्टा, 5 रेती, 2 हथौड़ा, 1 डाई,  1 सन्डासी, 4 छेनी बड़ी, 2 सुम्मी, 4 ड्रिल बर्मा, 1 आरी, 15 ब्लेड, 5 रेगमाल सहित अन्य कई चीजें बरामद हुई हैं.

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations