Skip to content

दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 1960 के बाद इस साल अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा बारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अक्टूबर का महीना 1960 में हुई 93.4 मिमी की बारिश के बाद से सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा. इस साल शहर में अक्टूबर महीने में अब तक 94.6 मिमी की बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Good News : कोरोना एक्टिव केस की टॉप-10 सूची से बाहर आया भारत, देश में टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर के महीने में 1910 में 185.9 मिमी बारिश, 1954 में 238.2 मिमी बारिश, 1956 में 236.2 मिमी बारिश और 1960 में 93.4 मिमी की बारिश हुई थी. यहां 2004 में अक्टूबर में 89 मिमी बारिश हुई थी.

एक दिन में हुई बारिश के मामले में चौथा रिकॉर्ड

आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राजधानी में 87.9 मिमी बारिश हुई, जो कि एक दिन में हुई बारिश के मामले में चौथा रिकॉर्ड है.

बारिश से हाहाकार : कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात, रामगढ़ में फटा बादल, अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत

भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव

दिल्ली में अक्टूबर में केवल एक दिन में 1910 में 152.4 मिमी, 1954 में 172.7 मिमी, 1956 में 111 मिमी बारिश हुई थी. सोमवार को भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव और यातायात की समस्या पैदा हो गई.

क्षेत्रों के लिए यह बारिश अच्‍छी साबित हो रही

वहीं एयर पॉल्‍युशन से परेशान दिल्‍ली एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए यह बारिश अच्‍छी साबित हो रही है. लगातार बारिश से दिल्‍ली में खराब बना हुआ एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स अचानक बदला है और वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी स्थिति में आ गई है.

शरद पूर्णिमा : भगवान श्रीकृष्ण ने की थी महारासलीला, इस दिन चंद्रमा से बरसता है अमृत

फिलहाल दिल्‍ली के सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर ‘अच्‍छा’ बना हुआ है. दिल्ली में इस वक्त pm2.5 का स्तर Good condition पर बना हुआ है. इसका मतलब यह काफी बेहतर है.

वायु गुणवत्‍ता और बेहतर होने का अनुमान

वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली ने रियल टाइम डाटा के अनुसार, दिल्‍ली में इस वक्‍त PM10 की स्थिति 43, तो PM2.5 का लेवल 25 बना हुआ है. इस तरह यह अच्‍छी स्थिति में है.

शाहजहांपुर में वकील की हत्या का मामला : यूपी बार काउंसिल ने की ये मांग, पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख की आर्थिक मदद

एजेंसी ने अपने पूर्वानुमान में कल दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता और बेहतर होने का अनुमान जताया है. उसका कहना है कि मंगलवार को दिल्‍ली के ज्‍यादातर इलाकों में वायु गुणवत्‍ता और अच्‍छी रहेगी और पीएम 10 और पीएम2.5 का स्‍तर मौजूदा स्थिति से भी कम आएगा, जोकि क्रमश : 39 एवं 22 रहेगा.

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations