Skip to content

BBAU के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति, छात्रों को दिया स्वर्ण पदक

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के चार दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल ने राष्ट्रपति का लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने पवनदीप राजन, ‘Indian Idol 12’ के विनर हैं

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 4 दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. इन 4 दिनों में वो उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में जाएंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

BBAU के दीक्षांत समारोह में शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय पहुंचे जहाँ 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए,उनके साथ विश्वविद्यालय के मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। 

बंगाल में उपचुनाव कराने की मांग, चुनाव आयुक्त से मिलेगा TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

समाजसेवी सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

दीक्षांत समारोह के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट हैं इस दौरान वह सात मेधावी छात्रों को सवर्ण पदक दिया। साथ ही समारोह के दौरान समाजसेवी सोनम वांगचुक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी।

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास भी किया। और राष्ट्रपति छात्रों को संबोधित किया।

दिल्ली में 28 अगस्त को होगा मुशायरा, डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन

27 अगस्त को राष्ट्रपति का कार्यक्रम

1- सुबह 10:50 बजे कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर पहुंचेंगे
2- सुबह 11 से 12 बजे तक सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
3- दोपहर 12:30 बजे वापस राजभवन लौटेंगे.
4- शाम 4:35 बजे- राजभवन से पीजीआई जाएंगे,
5- शाम 4.50 बजे पीजीआई पहुंचेंगे.
6- शाम 5 से 6 बजे तक पीजीआई के 26वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
7- शाम 6:15 बजे वापस राजभवन लौटेंगे.

UP: डीजीपी का आदेश, हर थानों में तीन से चार महिला बीट बनेगी

गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का करेंगे उद्घाटन

अपने दौरे के तीसरे दिन 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. जहां वो गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे.

प्रेसिडेंशियल ट्रेन से जाएंगे अयोध्या

राष्ट्रपति 28 अगस्त शाम को गोरखपुर से वापस लखनऊ लौट आएंगे और यहीं राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ के चारबाग से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे।

UP:आगरा में जहरीली शराब से अब तक 10 लोगों की मौत, कई अधिकारी निलंबित

रामलला के करेंगे दर्शन

ऐसा पहली बार होगा जब कोई राष्ट्रपति लखनऊ से अयोध्या ट्रेन से जाएगा. वहां वो रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे इसके अलावा हनुमानगढ़ी में भी जाकर पूजा करेंगे.

राष्ट्रपति अयोध्या को देंगे कई सौगातें

साथ ही राष्ट्रपति अयोध्या को कई सौगातें भी देंगे. राष्ट्रपति शाम को राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही वापस लखनऊ लौट आएंगे और शाम को विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे. 

अफगानिस्तान संकट पर सरकार ने अपनाई ‘वेट एंड वॉच’ की नीति, विपक्ष ने आतंकवाद बढ़ने की जताई आशंका

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations