Skip to content

अब चाचा भतीजा मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, गठबंधन की बात हुई तय

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जोरों पर है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मुलाकात की. बता दें कि, अखिलेश ने शिवपाल से मुलाकात उनके घर पर जाकर की.

Air Pollution: प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को दिए आदेश, समाधान के लिए मांगे सुझाव

अब चाचा-भतीजा मिलकर लड़ेंगे चुनाव

वहीं अब चाचा भतीजा मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। यानी कि, प्रसपा का सपा में विलय हो गया है। करीब 30 मिनट तक अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने मुलाकात की। और इस मुलाकात में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से गठबंधन की बात तय हुई।

बता दें कि, 5 साल पहले शिवपाल यादव विवाद के चलते पार्टी से अलग हुए थे. वहीं 2017 के बाद अखिलेश और शिवपाल की ये पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि, चुनाव देखते हुए और पुराने समीकरण को देखते हुए गंठबंधन हुआ है।

योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, सूचना विभाग को मिले 150 करोड़

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations