Skip to content

PM मोदी की लुंबिनी यात्रा के दौरान नेपाल-भारत ने छह समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान नेपाल और भारत ने छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

पीएम मोदी बोले- भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, नेपाल के लोग भी खुश

समझौते पर एनईए के प्रबंध निदेशक कुलमन घीसिंग और एसजेवीएन के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने हस्ताक्षर किए। दोनों पड़ोसी देशों के बीच अरुण-4 जल विद्युत परियोजना का सहकारी भवन इस यात्रा के प्राथमिक टेकअवे में से एक था।

परियोजना को संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा

695 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता वाली इस परियोजना को भारत के सतलुज जला विद्युत निगम (SJVN) और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा। इसी नदी में, SJVN वर्तमान में अरुण-III पनबिजली परियोजना विकसित कर रहा है, जिसकी 800 मेगावाट उत्पादन क्षमता है।

Delhi Demolition: अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस

समझौतों के अनुसार, दोनों पक्ष अब एक संयुक्त उद्यम व्यवसाय बनाएंगे जिसमें एसजेवी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और एनईए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। परियोजना के पूरा होने के बाद, नेपाल को 21.9 प्रतिशत मुफ्त बिजली मिलेगी। परियोजना को विकसित करने के लिए लगभग 750 मिलियन अमरीकी डालर की लागत आएगी।

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations