Skip to content

यूपी का पहला स्मार्ट विलेज बनेगा मायचा, 14 गांवों की बदलेगी काया

गौतमबुद्ध नगर। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना महामारी (corona pandemic) काबू में है तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के जिले गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) का मायचा गांव (mycha village) प्रदेश का पहला स्मार्ट विलेज (Smart Village) बनने जा रहा है.

अब इन चार जिलों में भी लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम, सीएम योगी ने दिए निर्देश

स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित होंगे 14 गांव

वहीं ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट (Smart Village Project) का गुरुवार को शुभारंभ किया. प्रदेश में स्मार्ट विलेज बनाने के पहले चरण में ग्रेनो में 14 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले मायचा को विकसित करने का काम प्रारंभ हो गया है.

गांव में मिलेगी ये सभी सुविधाएं

योगी सरकार स्मार्ट विलेज के नाम पर सिर्फ सड़क, पानी और बिजली ही नहीं बल्कि फ्री वाईफाई, निजी स्कूलों की तरह अपग्रेडेड सरकारी स्कूल, लाइब्रेरी और पार्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस स्मार्ट विलेज प्रॉजेक्ट पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे ड्रोन, हजारों लोगों को मिलेगा स्थायी रोजगार

बच्चों की पढ़ाई में वाईफाई से मदद होगी

मायचा गांव की आबादी छह हजार है. इस गांव के अधिकांश किसानों की जमीन दिल्ली-मुंबई रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत की गई है. गांव के किसान महेंद्र भाटी का कहना है कि गांव में वाईफाई आने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी.

स्मार्ट गांव में होंगे ये काम

1– सड़कें, ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति और बिजली के कार्य
2– सामुदायिक केंद्र, पंचायत घर व प्राथमिक विद्यालय का विकास
3– हॉर्टिकल्चर और लैंड स्कैपिंग के कार्य
4– वाईफाई की सुविधा
5– खेल के मैदान का विकास
6– तालाबों का संरक्षण
7– सौर ऊर्जा का संरक्षण
8– कूड़े का प्रबंधन
9– स्ट्रीट फर्नीचर लगाना
10– युवाओं को हुनरमंद बनाना और रोजगार के लिए प्रेरित करना

सीएम योगी ने दी नाग पंचमी की शुभकामनाएं, कहा- ये हमारी संस्कृति है

अब गांवों का बदलेगा स्वरूप, होगा विकास

ग्रेनो प्रवक्ता ने बताया कि, पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट में शामिल गांवों के विकास के लिए 67.59 करोड़ रुपये से कार्य शुरू हो गए हैं. 15 करोड़ के कार्य के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. गांवों के विकास के लिए 62.45 करोड़ का बजट तैयार किया जा रहा है.

एक साल में 12 करोड़ खर्च होंगे

ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि, मायचा को स्मार्ट विलेज बनाने में करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण होगी. खेल का मैदान विकसित किया जाएगा.

समाजवादी महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष ने बनाया प्लान, हर बूथ पर दो महिलाएं होंगी तैनात

इन कार्यों को एक साल में किया जाएगा पूरा

इसके साथ ही गांव में रोड, बिजली, सीवर, पानी, सामुदायिक केंद्र और कॉमन हॉल, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इन कार्यों को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

पहले चरण में 14 गांवों को मॉडल के रूप में करेंगे विकसित

ग्रेनो प्राधिकरण ने शहर की तर्ज पहले चरण में 14 गांवों को मॉडल/स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है. इन गांवों में मायचा, छपरौला, सादुल्लापुर, तिलपता-करनवास, घरबरा, चीरसी, लडपुरा, अमीनाबाद उर्फ नियाना, सिरसा, घंघोला, अस्तौली, जलपुरा, चिपियाना खुर्द तिगड़ी और यूसुफपुर चकशाहबेरी गांव शामिल हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर वार, कहा- भाजपा पर किसानों का विश्वास बढ़ा

बता दें कि, इन गांवों की डीपीआर बनाने का काम भारत सरकार की संस्था वैपकॉस लिमिटेड का दिया गया है. इसने मायचा, जलपुरा, घरबरा और अमीनाबाद नियाना का डीपीआर बनाकर तीन महीने में दे दी थी. सभी गांवों में इस साल के अंत तक काम शुरू हो जाएंगे.

वहीं चुहड़पुर, पुराना हैबतपुर, बिसरख, हल्दौनी, रिछपाल गढ़ी की परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार कराने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद दूसरे गांवों का नंबर आएगा.

इन योजनाओं का भी मिलेगा पात्रों को लाभ

सरकारी योजनाओं का लाभ इन गांव के लोगों को जिला प्रशासन मुहैया कराएगा. इस गांव में निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था/किसान पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, गृहस्थी राशन कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के साथ जिनके पास मकान नहीं होगा उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी बनाकर दिए जाएंगे.

सीएम धामी बोले- अहम फैसलों को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations