Skip to content

विश्व में पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा नए केस मिले

नई दिल्ली। देश (India) में लगातार कई दिनों से कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ने लगा है. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं.

Tokyo Paralympic:भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

42,909 नए कोरोना केस मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

24 घंटे में 34,763 लोग ठीक हुए

वहीं देशभर में 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि, कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए. हमें अभी भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

अफगानिस्तान संकट पर सरकार ने अपनाई ‘वेट एंड वॉच’ की नीति, विपक्ष ने आतंकवाद बढ़ने की जताई आशंका

देश में रिकवरी रेट 97.53 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- 3,27,37,939
कुल डिस्चार्ज- 3,19,23,405
कुल एक्टिव केस- 3,76,324
कुल मौत- 4,38,210
कुल टीकाकरण- 63,43,81 हजार डोज दी गई

दुनिया में एक्टिव केस मामले में 10वें स्थान पर भारत

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

भारत में इन देशों से ज्यादा मामले मिले

वर्ल्डोमीटर की वेबसाइट के अनुसार, पिछले दिन भारत में इन देशों से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आए.

इन देशों में मिले कोरोना केस

भारत में 42,909
अमेरिका में 37262
ब्रिटेन में 33196
ईरान में 31516
जापान में 22748

भारत में कोरोना के कुल मामले

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 38 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है.

CMS के संस्थापक जगदीश गांधी ने कल्याण सिंह के निधन पर दी श्रद्धांजलि

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 76 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में अब तक 64 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 29 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 43 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31.14 लाख टीके लगाए गए.

अखिलेश बोले- यूपी में कानून का राज खत्म… हिंसा, अराजकता से डरे प्रदेशवासी

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

केरल में सबसे ज्यादा मामले

केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40 लाख 7 हजार 408 हो गए.

UP: भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ सपा ने निकाली महानदल की आक्रोश यात्रा

पिछले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations