Skip to content

मुंबई राजभवन में मनाया गया महिला सम्मान दिवस, महिला ऑफिसर और कर्मचारियों को किया सम्मानित

मुंबई। मायानगरी मुंबई के राज भवन में महिला दिवस पर स्नेह व सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Ukraine-Russia War: छात्रों को सूमी से निकाला जा रहा, यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा छात्र

महिला ऑफिसर और कर्मचारियों को किया सम्मानित

इस विशेष अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा महिला ऑफिसर व कर्मचारियों को सम्मानित कर उपहार भेंट किया गया.

मतगणना से पहले कांग्रेस की महिला प्रत्याशियों, MP और MLA संग प्रियंका गांधी का पैदल मार्च

मीडिया कोर्डिनेटर संजय ‘प्रखर’ के अनुसार वैसे तो राजभवन में नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं किंतु इस आयोजन का महत्व विशेष रहा, क्योंकि कई दशकों बाद वर्तमान गवर्नर द्वारा राजभवन की मातृशक्ति को सम्मानित कर सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी.

एक महिला कर्मचारी द्वारा यह कहना कि, मेरी तीसरी पीढ़ी इस राजभवन की सेवा में खप गई है किंतु, आज तक किसी ने हमें इतना स्नेह व अपनापन नहीं दिया. जितना कि वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी ने।

Elections 2022: मतगणना में EVM और VVPAT के मिलान की प्रक्रिया में बदलाव की मांग, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इसी प्रकार महिला कर्मचारी सावित्री छजलानी का कहना है कि, मेरे पूरे कार्यकाल में जो लगभग 19 वर्षों का है. कभी इस प्रकार का अवसर नहीं आया कि, जब हमें माननीय राज्यपाल के साथ बैठ कर भोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ हो.

अपने उद्बोधन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी महिला स्टाफ व कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं वह आशीर्वचन देकर राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका व योगदान महत्वपूर्ण होती है इस प्रकार का मनोगत प्रकट किया.

सहारनपुर में पुलिस को मिली सफलता : अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड, 5 गिरफ्तार

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभवन विशेष पदाधिकारी गण श्री राकेश नैथानी,संतोष कुमार, श्वेता सिंगल गुरु रानी व प्राची जांबेकर का विशेष योगदान रहा।

इंस्पेक्टर सैरपुर डॉ. संजय कुमार सिंह की गाड़ी में टक्कर मारने वाला आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations