Skip to content

Sadhna Plus व The Vibrant News ने आयोजित किया भव्य भंडारा : दिग्गज नेता, अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार हुए शामिल, देखें तस्वीरें

लखनऊ। साधना प्लस न्यूज और द वाइब्रेंट न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भंडारे का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता व PSPL के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने किया।

बड़े मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन : प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने हनुमान जी की पूजा कर बांटा प्रसाद

प्रति वर्ष किया जाता है भंडारे का आयोजन

बताते चलें कि, वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन सिंह रघुवंशी द्वारा प्रति वर्ष भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। परन्तु विगत वर्ष बृजमोहन सिंह रघुवंशी जी के पिता जी के स्वर्गवास होने के चलते यह भंडारा नहीं हो सका था।

सदन में हंगामा : डिप्‍टी CM केशव मौर्य और अख‍िलेश में हुई बहस, तंज- विकास क्‍या सैफई की जमीन बेचकर किया?

इस वर्ष पुन: भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे दिन लगभग 5 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भक्तों को बांटा गया प्रसाद

भंडारे के विषय में और जानकारी देते हुए साधना प्लस न्यूज के ब्यूरो चीफ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि, पूर्व की भांती इस वर्ष भी बृजमोहन जी ने हमें यह स्पष्ट निर्देश दिये थे कि, प्रसाद पूर्णत: शुद्ध देसी घी से ही बनाए जाएंगे। वहीं भंडारे में पूरी सब्जी व बूंदी भक्तों को देसी घी की वितरित की गयी थी।

Congress Crisis: कांग्रेस में नेताओं की विदाई का सिलसिला जारी, कपिल सिब्बल, हार्दिक पटेल समेत तीन बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

Rajya Sabha Election 2022: सपा से कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी फाइनल

Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह

चैनल हेड बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने सभी का किया धन्यवाद

चैनल हेड बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने भंडारे में आए मुख्य रूप से श्री शिवपाल सिंह यादव,उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार, शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी, व्यवसायी, सामाजिक व्यक्ति, मित्र, परिवार व हजारों भक्तों को धन्यवाद दिया। जिन्होने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कृपा की।

बड़े मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन : प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने हनुमान जी की पूजा कर बांटा प्रसाद

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations