Skip to content

Lucknow IT Raid: आयकर विभाग की गिरफ्त में सुपारी कारोबारी, 34 घंटों से रेड जारी है रेड, जानें अब तक क्या-क्या मिला ?

लखनऊ। विधानसभा चुनावों से पहले यूपी में इनकम टैक्स की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पहले कानपुर और कन्नौज में सामने इत्र कारोबारी पीयूष जैन का भंड़ाफोड़ हुआ अब आयकर विभाग सुपारी कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

भारत के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

हवाला कारोबार से जुड़े होने का शक

पुराने लखनऊ के रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की टीम मौजूद है. जांच में टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं और उनके घर के बाहर अब भी पुलिस का पहरा लगा हुआ है। बतादें अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है.

अग्रवाल का नाम ऐसे आया सामने

मिली जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है. आयकर टीम ने 21 जनवरी को गोंडा में छापेमारी के दौरान 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी। जिसमें जांच पड़ताल के दौरान नरेंद्र अग्रवाल का नाम भी सामने आया था। इसके बाद आयकर विभाग ने अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापा मारा तो यहां से भी भारी मात्रा में कैश बरामद होना बताया जा रहा है।

कल गाज़ियाबाद में सीएम योगी : घर-घर संपर्क करते हुए करेंगे चुनाव प्रचार, लोगों के साथ करेंगे बैठक

34 घंटों से रेड जारी है

आयकर विभाग की टीम ने बीते शनिवार को यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी, जो अब तक जारी है. और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. जांच में टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations