Skip to content

देश में 209 दिन बाद सबसे कम केस, पिछले 24 घंटे में मिले 18 हजार 346 नए मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अब घट रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 18,346 नए कोरोना वायरस केस सामने आए, जो 209 दिनों में सबसे कम हैं. साथ ही भारत में कुल एक्टिव केस भी घट रहे हैं, जो राहत की बात है.

बीते 24 घंटे में 263 संक्रमितों की मौत हुई

सरकार की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 263 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,49,260 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विवादों में फंसे मंत्री अजय मिश्रा बोले- हर तरह की जांच के लिए तैयार

देश में एक्टिव केस की संख्या घटी

आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2,52,902 रह गए हैं, जो 201 दिनों में सबसे कम हैं.

पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए

रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.93 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है.

अयोध्या: पर्यटन मंत्री करेंगे रामलीला का शुभारंभ, फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां अभिनय करते आएंगे नजर

देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत पर है. यह पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार

देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की 91.54 करोड़ डोज लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 72,51,419 खुराकें दी गई हैं.

फेसबुक-वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बाधित होने से करोड़ों का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आए जुकरबर्ग

दुनिया में 23 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 23 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.

केरल में 8850 नए मामले दर्ज, 149 मरीजों की मौत

बता दें कि, देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 850 नए मामले सामने आए है.

यूपी तेजी से बना रहा वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड, 11 करोड़ का आंकड़ा पार, 31 जिले कोरोना से मुक्त

वहीं, 149 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 25 हजार 526 लोग मर चुके हैं. यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47 लाख 29 हजार 83 हो गई हैं. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी एक लाख 28 हजार 736 है.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations