Skip to content

जानिए आज यानी 25 जनवरी का पंचांग, बजरंगबली की पूजा का है विशेष महत्व

25 जनवरी 2022 दिन- मंगलवार का पंचाग

सूर्योदयः- प्रातः 06:38:00
सूर्यास्तः– सायं 05:37:00

विशेषः– मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।

विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः– दक्षिणायन
ऋतुः– शिशिर ऋतु
मासः– माघ माह
पक्षः– कृष्ण पक्ष

जानिए आज का पंचांग पंचमी और षष्ठी तिथि

तिथिः– अष्टमी तिथि 02:42:00 तक तदोपरान्त नवमी
तिथि स्वामीः- अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं तथा नवमी तिथि की स्वामिनि दुर्गा जी हैं।

नक्षत्रः– चित्रा 10:55:08 तक तदोपरान्त स्वाति
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तथा स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु है।

योगः– धृति 09:11:22 तक तदोपरान्त गंड
गुलिक कालः- शुभ गुलिक 12:33:00 से 01:53:00 तक

दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।

राहुकालः- राहु काल 10:41:00 से 12:04:00 तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में नारियल नहीं खाना चाहिए तथा यह तिथि आभूषण, रत्न खरीदने और धारण करने के लिए शुभ है।
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*

Astrologer Dr. Trilokinath

धर्म और राशि
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations