Skip to content

एक्टिव केस मामले में दुनिया में अब 6वें स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 37,875 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले आज फिर बढ़ गए है. कल जहां कोरोना के देश में 31,222 नए केस सामने आए थे. वहीं आज ये आंकड़ा बढ़कर 38 हजार के करीब पहुंच गया है.

Shikshak Parv सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- कोरोना में शिक्षकों ने चुनौतियों का समाधान किया

24 घंटे में 37,875 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में यानि की पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,875 नए कोरोना केस आए.

24 घंटे में 369 संक्रमितों की मौत

वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि, 1608 एक्टिव केस कम हो गए.

पंचांग और राशिफल: जानिए मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन ?

देश में रिकवरी रेट 97.48 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

BSP के प्रबुद्ध सम्मेलन का समापन, जानिए ब्राह्मण समाज, कृषि कानून पर क्या-क्या बोलीं मायावती

देश में कोरोना का हाल

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 37,875
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 369
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,91,256
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 33,096,718
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 32264051
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,41,411
कुल टीकाकरण- 70,75,43,018

कोरोना से अब तक इतने संक्रमित हुए

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है.

अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की कथनी करनी में अंतर

अबतक 3 करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए

अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 91 हजार 256 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अब तक 70 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 7 सितंबर तक देशभर में 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 78.47 लाख टीके लगाए गए.

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 53.49 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.53 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप

केरल में मंगलवार को 25,772 नए मामले सामने आए और 189 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है.

कोरोना के बीच निपाह वायरस का खतरा : केरल में 12 साल के बच्चे की मौत, जानें ?

दिल्ली में इस महीने में एक कोरोना मरीज की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक कोविड मरीज की मौत हुई है. इस महीने में कोविड-19 की वजह से ये पहली मौत हुई है.

बीते दिन इन राज्यों में हुई इतनी मौतें

राज्य – मौत

केरल – 189
महाराष्ट्र – 86
कर्नाटक – 15
तमिलनाडु – 19
आंध्र प्रदेश- 10
असम – 9
यूपी – 2
हरियाणा – 1
पंजाब – 3
पश्चिम बंगाल – 7

फिर बदलेगा कासगंज का नाम : दिवंगत कल्याण सिंह के नाम पर होगा नामकरण, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

24 घंटे में इन राज्यों में कोई मौत नहीं

कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और मणिपुर में कोई मौत नहीं हुई है.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations