Skip to content

GST Collection: फरवरी 2022 में 1,33,026 करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन, बीते साल से 18 फीसदी ज्यादा कलेक्शन

नई दिल्ली। फऱवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. फरवरी 2022 के लिए 1,33,026 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. ये पांचवा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

फऱवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा

फऱवरी 2022 में फरवरी 2021 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 18 फीसदी ज्यादा रहा है वहीं फऱवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा है. फरवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,33,026 करोड़ रुपये रहा है.

महाशिवरात्रि की धूम : पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

वही सीजीएसटी कलेक्शन 24,435 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,779 करोड़, आईजीएसटी 67,471 करोड़ रुपये और सेस 10,340 करोड़ रुपये रहा है. केंद्र सरकार का रेवेन्यू फरवरी महीने में रेग्युलर सेटलमेंट के बाद 50,782 करोड़ रुपये रहा है तो राज्यों का टोटल रेवेन्यू 52,688 करोड़ रुपये रहा है.

इंपोर्ट से रेवेन्यू 38 फीसदी ज्यादा हुआ

फरवरी 2022 में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन जहां 18 फीसदी ज्यादा हुआ है वहीं फरवरी 2020 के मुकाबले कलेक्शन 26 फीसदी बढ़ा है. फऱवरी महीने में इंपोर्ट से रेवेन्यू 38 फीसदी ज्यादा हुआ है.

महाशिवरात्रि पर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान, जानिए कब श्रद्धालु करेंगे दर्शन

वित्त मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि फरवरी महीना 28 दिनों के होने के कारण जनवरी से छोटा होता है. वहीं फऱवरी में कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वैरिएँट के चलते आंशिक लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू और बंदिशें भी राज्यों द्वारा देखी गई है.

जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार

ये पांचवा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया है. वहीं पहली बार जीएसटी सेस कलेक्शन 10,000 करोड़ रुपये का पार गया है. जो दर्शाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे सेक्टर्स में रिकवरी लौटी है.

Ukraine-Russia War: युद्ध से बदतर हुए यूक्रेन के हालात, घरों में कैद लोग, खाने-पीने का बढ़ा संकट

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations