Skip to content

कोरोना को लेकर अच्छी खबर : देश में लगातार दूसरे दिन मिले 20 हजार से कम नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है, दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के बीस हजार से कम नए केस सामने आए हैं.

आज का पंचांग और राशिफल : जानिए क्या कहते है आपके सितारे, कैसा बीतेगा बुधवार ?

24 घंटे में 18,870 नए कोरोना केस मिले

इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

24 घंटे में 2,148 लोग ठीक हुए

वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2,272 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे. वहीं 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही.

UP: सीतापुर और बाराबंकी दौरे पर सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 37 लाख 16 हजार 451
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 29 लाख 86 हजार 180
कुल एक्टिव केस- दो लाख 82 हजार 520
कुल मौत- चार लाख 47 हजार 751
कुल टीकाकरण- 87 करोड़ 66 लाख 63 हजार 490 डोज दी गई

केरल में 11,196 नए मामले सामने आए

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,196 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,52,810 हो गई.

Lucknow: सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा के बड़े भाई का निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक

इसके अलावा 149 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,810 पर पहुंच गई है. सोमवार से 18,849 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,78,042 हो गई है.

केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,49,356 पहुंची

केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,49,356 है. बीते 24 घंटे में लगभग 96,436 कोविड 19 जांच की गईं. 14 जिलों में, तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 1,339 नए मामले सामने आए.

Lucknow: सपा अध्यक्ष अखिलेश का BJP पर वार, कहा- ‘BJP की नीतियां पूंजीघरानों का पोषण कर रही’

इसके बाद कोल्लम में 1,273 त्रिशूर में 1,271 एर्नाकुलम में 1,132, मलप्पुरम में 1,061 और कोझीकोड में 908 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 37 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 47 हजार सात सौ 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

चारधाम के 73 टूरिस्ट स्पॉट चिह्नित, CM धामी बोले- स्विट्जरलैंड से भी बेहतर हो सकता है उत्तराखंड

देश में एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से कम

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से कम है. कुल 2 लाख 82 हजार 520 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations