Skip to content

महासचिव बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने रामनवमी पर हवन कर अपने 9 दिन के व्रत का किया पालन

लखनऊ। मां दुर्गा के करोड़ों भक्तों में से एक भक्त वरिष्ठ पत्रकार, साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड और अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के महासचिव बृजमोहन सिंह रघुवंशी जी भी हैं. जो पूरे विधि विधान से नवरात्र का व्रत रखते हैं और देवी मां की पूजा करते हैं.

बीजेपी नेता विकास प्रीतम सिन्हा पहुंचे अपने पैतृक गांव, सपरिवार धूमधाम से मनाया ‘रामनवमी पर्व’

MACCIA के कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की शिरकत, कहा-नए युग में उद्यमियों की भूमिका अहम

हवन कर अपने 9 दिन के व्रत को खोला

हर साल की तरह इस बार भी बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने नवरात्रि का उपवास रखा. इन पूरे नौ दिन बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने सिर्फ फलाहार किया. वहीं रामनवमी के मौके पर बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने हवन करके अपने 9 दिन के व्रत का पालन करते हुए व्रत खोला. इन नौ दिनों में वह अपने काम के साथ-साथ शक्ति साधना भी करते रहे.

वहीं रामनवमी के अवसर पर बृजमोहन सिंह रघुवंशी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी. और कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुखिया के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ जी जब तक मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान है. तब तक मां दुर्गा और आदरणीय महारज जी के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश का विकास ऊंचाई पर होगा. और यहां पर जितने भी कष्ट है उन्हें मां दुर्गा और महाराज जी स्वयं हरेंगे।

Gorakhpur: सीएम योगी ने की ‘जन आरोग्य मेला’ की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी ‘ट्रिपल डी’ की सुविधा

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations