Skip to content

राहत भरी खबर : वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर शहर में तेंदुआ के न होने की दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है। लेकिन वन विभाग का कहना है कि, शहर में तेंदुआ नहीं है।

पूर्वांचल प्रान्त के सभी पदाधिकारियों के साथ मुकेश सहनी की बैठक संपन्न, जानें क्या निर्णय लिए गए

आस-पास के क्षेत्रों में नहीं दिखा तेंदुआ

बता दें कि, कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर और कल्याणपुर के आस-पास क्षेत्रों में विगत लगभग 36 घण्टे से तेन्दुआ नहीं देखा जा रहा है। लगातार की जा रही गश्त में यह पुष्टि प्रवर्तन टीमों द्वारा की गई है। उक्त तेन्दुआ कल्याणपुर, जानकीपुरम और सहारा स्टेट इलाके में वर्तमान में नहीं है, परन्तु एहतियात के रूप में वहां पांच टीमों द्वारा वर्तमान में भी गश्त जारी है।

लोगों को सावधानी बरतने के लिए बांटे जा रहे पर्चे

स्थानीय लोगों की जानकारी व सतर्कता हेतु टीमों द्वारा पर्चों का वितरण किया जा रहा है जिसमें आवश्यक सावधानियां व टीमों के मोबाइल नम्बर दिये गये हैं। लोगों द्वारा कई अन्य ग्रामक सूचनाएं भी सुनी जा रही है, जैसे कि, एक से अधिक तेन्दुओं की उपस्थिति जिसके बारे में अवगत कराना है कि, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व गूगल मैप पर तेन्दुए की समयवार स्थिति से एक ही तेन्दुए का मूवमेंट विभिन्न स्थलों पर अलग-अलग समय पर प्राप्त हुआ है जो निम्न प्रकार है।

यूपी चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक, ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने पर मंथन

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations