Skip to content

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman पेश करेंगी चौथा आम बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा आम बजट पेश करेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, कोरोना काल के बीच पेश किए जा रहे इस बजट में वो खर्च और निवेश के बीच संतुलन बैठाने की कोशिश करेंगी।

बाराबंकी में खनन माफिया और अन्य सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त

बजट से देश के टैक्सपियर्स को बहुत उम्मीद

इस आम बजट से लोगों को बहुत उम्मीद है जहां एक तरफ लगातार कोरोना की मार की वजह से रोजगार टूटे हैं तो वहीं लोगों पर पड़ने वाली टैक्स की मार बेहाल कर रही है। ऐसे में इस बजट से देश के टैक्सपियर्स को भी बहुत उम्मीद है।

मोदी सरकार का यह 10वां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार चौथा बजट पेश करेंगी। आज सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। इस साल बजट सत्र कोरोना के चलते दो चरणों में होगा। पहला चरण 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच होगा। दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा। कोरोना के चलते इस बार डिजिटल आम बजट रहेगा। मोदी सरकार का यह 10वां बजट होगा।

Barabanki: शराब माफिया दानवीर सिंह व अन्य सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति जब्त

राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं वित्त मंत्री

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं।राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। इस दौरान दोनों वित्त राज्यमंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Uncategorized
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations