Skip to content

Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, यूपी में किए इन IPS अफसरों के तबादले

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए।

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर दिखेगी यूपी की झांकी, ‘एक जनपद एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम’ पर आधारित है थीम

  • फ़िरोज़ाबाद के नए DM होंगे सूर्यपाल गंगवार
  • शिवकांत द्विवेदी Dm बरेली बने
  • नेहा शर्मा बनी DM कानपुर नगर
  • हेमराज मीणा बने SP कौशाम्बी
  • आशीष तिवारी बने SP फ़िरोज़ाबाद
  • आईपीएस राधेश्याम एवं अशोक कुमार पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश अटैच किए गए।

PHD Sargam में साधना समूह के अभिभावक मुकेश गुप्ता ने दिया संदेश, एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल…

चुनाव आयोग ने हटाये DM/SP

चुनाव आयोग ने यह कार्यवाही प्रेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर की है। जिन जिलों के डीएम हटाए गए हैं उनमें कानपुर, बरेली एवं फिरोजाबाद शामिल हैं। इसी के साथ ही फिरोजाबाद एवं कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को भी हटा दिया गया है।

आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कड़ी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने यूपी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच में कड़ी कार्रवाई की। फिरोजाबाद में सूर्यपाल गंगवार को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। बरेली में डीएम के तौर पर शिवकांत द्विवेदी की तैनाती की गई है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर दिखेगी यूपी की झांकी, ‘एक जनपद एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम’ पर आधारित है थीम

कानपुर सिटी में नेहा शर्मा जिलाधिकारी बनाई गई हैं। कौशांबी में हेमराम मीणा नए एसपी होंगे, वहीं फिरोजाबाद में आशीष तिवारी नए एसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई ऐसे वक्त की है, जब यूपी के कई जिलों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

यूपी चुनाव : जेडीयू ने 26 उम्मीदवार उतारने का किया एलान, विधानसभा की सीटों को किया जारी

उत्तर प्रदेश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations