Skip to content

कोरोना का प्रकोप बरकार : 24 घंटे में मिले 14,348 नए मामले, 805 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 348 नए मामले सामने आए हैं.

PM Modi Europe Visit: आज से 5 दिन के इटली-ब्रिटेन दौरे पर पीएम मोदी, जी-20 की बैठक में होंगे शामिल

पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत

वहीं, पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 191 हो गई है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 334 है.

Lucknow : झूलेलाल पार्क में दीपावली महोत्सव का उद्घाटन, सीएम योगी ने की गंगा मां गोमती की आरती

देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 46 हजार 157 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 लोग ठीक हो चुके हैं.

वैक्सीन का आंकड़ा 104 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 74 लाख 33 हजार 392 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 82 लाख 966 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

गृहमंत्री अमित शाह का चुनाव से पहले यूपी दौरा : सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत, ये है पूरा कार्यक्रम ?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 84 हजार 552 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 57 लाख 82 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश
Copyrights 2021, All Rights reserved to VIBRANT BROADCASTING PVT. LTD. | Website Developed by - Prabhat Media Creations